बीजेपी नेताओं के विवादित बोल !
Apr 30, 2018, 11:07 AM IST
बीजेपी नेताओं के विवादित बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव के बाद अब गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी बेतुका बयान देकर विवादों में फंस गये हैं। राजेंद्र त्रिवेदी ने पीएम मोदी और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को ब्राह्मण बताया है। त्रिवेदी ने यह बातें गुजरात में एक ब्राह्मण समुदाय के कार्यक्रम में कहीं, विधानसभा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके और उन्होंने भगवान राम को क्षत्रिय और कृष्ण को ओबीसी भी बताया। राजेंद्र त्रिवेदी के बयान पर विरोधियों के साथ ही खुद बीजेपी ने भी विरोध जताया है।