कर्नाटक : एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण में विपक्ष का जमावड़ा
May 23, 2018, 18:15 PM IST
कर्नाटक को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है. जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली लेकिन इस शपथ में जो सबसे खास है वो है अखिलेश यादव और मायावती का एक मंच एक साथ होना और पूरे विपक्ष का एक जुट होकर एक मंच पर आना.