कांग्रेस, हिन्दू और नफरत का सच
Apr 18, 2018, 00:32 AM IST
एक बार फिर हिंदू आतंकवाद का जिन्न बाहर निकला है.ये जिन्न बाहर क्या निकला, मानो मुसीबत बन गई कांग्रेस के लिए । ख़ासकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए । राहुल गांधी पर बीजेपी हमलावर है । चंदन-टीका लगाकर मंदिर-मंदिर घूमने वाले राहुल गांधी पर हिंदू आतंकवाद के जरिए बीजेपी प्रहार कर रही है।