कर्नाटक : ढ़ाई दिन की सरकार..कितनी जीत, कितनी हार
May 19, 2018, 22:12 PM IST
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की नवगठित सरकार आखिरकार ढ़ाई दिन में ही गिर गई। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को आज शाम 4 बजे विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने भाषण के अंत में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया । येदियुरप्पा ने कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है इसीलिए अपना इस्तीफा दे रहे हैं... इसके बाद विधानसभा में शक्ति परीक्षण की नौबत ही नहीं आई और सरकार गिर गई। येदियुरप्पा ने सदन में इस्तीफे का ऐलान करने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल वजू भाई से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंपा।
येदियुरप्पा अपने भाषण के दौरान काफी भावुक दिखे । उन्होंने कर्नाटक की जनता का आभार जताया । येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस और जेडीएस को जनादेश नहीं दिया है बल्कि बीजेपी को 104 सीटों का आशीर्वाद दिया है....उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया, जिसके वो आभारी हैं.