नाथुला से कैलाश मानसरोवर यात्रा को चीन की हरी झंडी
Apr 23, 2018, 09:09 AM IST
भारत और चीन एक बार फिर सिक्किम में नाथूला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने पर सहमत हो गए। डोकलम पर दोनों देशों में हुए विवाद के बाद 10 महीने पहले इस रास्ते से श्रद्धालुओं का आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी. सुषमा और वांग की मुलाकात में इस पर सहमति बनी। साझा बयान में सुषमा ने कहा कि हम भी खुश हैं कि कैलाश मानसरोवर यात्रा नाथू ला दर्रे के जरिए इस साल फिर शुरू हो रही है। मैं चीन के पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त हूं। विदेश मंत्रालय धार्मिक महत्व वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा का हर साल जून से सितंबर तक आयोजन करता है। यात्रा दो रास्तों लिपुलेख दर्रा जो उत्तराखंड में है और नाथूला दर्रा जो सिक्किम में है.. इनके जरिए कराई जाती है....आपको बात दें कि भारतीय सैनिकों की ओर से चीन की सेना को भूटान के दावे वाले इलाके में एक सड़क बनाने से रोके जाने के बाद 16 जून को दोनों देशों के बीच गतिरोध की स्थिति पैदा हो गयी थी. इसके बाद 28 अगस्त को यह स्थिति खत्म हुई