आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हिन्दुस्तान की गोल्डन गाथा !
Apr 15, 2018, 14:09 PM IST
खेल के मैदान में भारतीयों पर सोना बरस रहा है । सोने की ये बारिश कर रहे हैं हिन्दुस्तान के खिलाड़ी । कॉमनवेल्थ गेम्स में मैडल्स की हाफ सेंचुरी लग चुकी है । इससे पहले शनिवार 14 अप्रैल को 8 गोल्ड मेडल भारत की झोली में आए । यानी एक ही दिन में 8 बाज गोल्ड कोस्ट में राष्टगान की धुन बजी । गोल्डन दांव, गोल्डन निशाना, गोल्डन थ्रो, गोल्डन पंच। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कैसे कमाल कर रहे हैं