कैब पर मजहबी बवाल क्यों ?
Apr 23, 2018, 14:01 PM IST
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है....खुद को विश्व हिंदू परिषद का सदस्य बताने वाले एक युवक ने अपनी कैब की राइड सिर्फ इस लिये कैंसिल कर दी क्योकि उसका ड्राइवर एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता था....खुद को हिंदुवादी विचारक बताने वाले अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 20 अप्रैल को उसने अपनी कैब राइड कैंसिल कर दी थी, क्योंकि वह 'जिहादियों' को अपने पैसे नहीं देना चाहता. ट्वीट के साथ अभिषेक मिश्रा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें ड्राइवर का नाम भी लिखा हुआ था....मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उसके 14 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं...युवक ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में लिखा है कि वह अयोध्या का रहने वाला है और लखनऊ में एक आईटी प्रोफेशनल के तौर पर काम करता ह