Rashtravad: हिंदुस्तान की सड़कों पर सुरक्षा की गांरटी कौन देगा?
Wed, 28 Mar 2018-11:30 pm,
हिंदुस्तान में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में जान चली जाती है... हर रोज सैकड़ों घरों के चिगार बुझ जाते है... लेकिन इसके बावजूद सड़क हादसों पर रोक लगाने की चिंता ना किसी सरकार को है...और ना ये किसी सियासी दल के एजेंडे में है... पिछले 24 घंटे में देश के अलग-अलग कौनों से तीन ऐसी तस्वीरें सामने आई है.. जो ये बताने के लिए काफी है कि हिंदुस्तान की सड़कों पर कैसे .यमदूत दौड़ रहे है...