इंदौर में पुलिस ने मॉडल से छेड़छाड़ के मामले में की रिपोर्ट दर्ज
Apr 24, 2018, 10:19 AM IST
इंदौर में पुलिस ने मॉडल से छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है, दरअसल मॉडल ने छेड़छाड़ के संबंध में ट्वीट किया था, साथ ही इंस्टाग्राम पर घटना के बारे में लाइव भी बताया। वीडियो में मॉडल ने घटना की पूरी जानकारी दी थी, बताया जा रहा है कि मामले के सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने मॉडल से संपर्क किया और उनकी शिकायत लेकर रिपोर्ट दर्ज की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है