IPL 2018 : उम्मीद ब्रावो से थी, लेकिन विजयी छक्का जडेजा लगा गए
Apr 11, 2018, 14:25 PM IST
चेन्नई और कोलकाता के बीच हुए मैच में आखिरी ओवर सबसे रोमांचक रहा. जब दर्शक ब्रावो को देखना चाह रहे थे तभी रवींद्र जडेजा ने छक्का जड़कर एक गेंद पहले ही चेन्नई को जीत दिला दी.