धर्म के नाम पर क्यों हो रहा है कुप्रथा का समर्थन?
Mar 26, 2018, 12:09 PM IST
हर बात पर दीन की दुहाई देने वाला मौलाना आखिर खुद को बदलते वक्त के साथ सुधारते क्यों नहीं है। आखिर कुप्रथा के खिलाफ मुफ्ती और मौलाना क्यों मोर्चा नहीं खोलते? आखिर मौलाना धर्म की आड़ में तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन क्यों करते हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि देवबंद के एक मुफ्ती ने तीन तलाक को समर्थक देनेवाला फतवा जारी किया है।