VIDEO: सरकारी ऑफिसों में काम करेंगे रोबोट!
Wed, 21 Mar 2018-12:31 pm,
दीपक गोयल, जयपुर: जयपुर में आईटी डे के अवसर पर राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने आईटी एक्सपो का आयोजन किया. रविवार से शुरु हुए इस चार दिवसीय आईटी मेले में देश भर की करीब 100 प्रौद्योगिकी कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान यहां 'हैकेथॉन' का आयोजन भी किया गया था, जिसमें 6500 कोडर ने भी हिस्सा लिया. लेकिन इस भव्य आयोजन में लोगों को जिसने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वो थे रोबोट्स. ये रोबोट आने वाले समय में न सिर्फ सरकारी ऑफिसों में काम करते नजर आएंगे बल्कि पर्यटकों को पर्यटन स्थल के बारे में पूरी जानकारी भी देंगे. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि इन रोबोट्स से फसलों की जांच भी कराई जाएगी. यह भव्य आईटी एक्सपो जयपुर के कॉमर्स कॉलेज और जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया गया.