Rajasthan: पिंक सिटी के मैसूर मैरिज गार्डन में लगी आग
Mar 27, 2018, 17:33 PM IST
जयपुर में भी सिरसी रोड पर मैसूर मैरिज गार्डन में आज आग लग गई...सूचना पर पहुंची 7 दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...इस आग में गार्डन में रखा टैंट का सामान जलकर खाक हो गया...ये आग इतनी भीषण थी कि काफी किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार नज़र आ रहा था