जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Apr 11, 2018, 09:33 AM IST
जम्मू कश्मीर में कुलगाम के खुडवानी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, सुरक्षाबलों को खुडवानी में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिले थे, सुरक्षाबलों ने यहां आतंकियों को घेर लिया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, सुरक्षाबलों की तरफ से भी आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया जा रहा है, आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ को देखते हुए दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सर्विस बैन कर दी गई है, साथ ही श्रीगनर-बनिहाल रूट पर ट्रेन सर्विस को भी बंद कर दिया गया है.