इच्छाधारी नाग के सिर पर `मणि` का सच!
Apr 21, 2018, 21:16 PM IST
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में जंगल में दो सांप एक चमकती हुई चीज़ के सामने फन फैलाए खड़े दिख रहे हैं. एक सांप तो इस चमकती हुई चीज की परिक्रमा भी कर रहा है. वीडियो और नागमणि के रहस्य से हम पर्दा उठाएंगे.