जंगल में खतरनाक जंग
Apr 24, 2018, 18:46 PM IST
जंगल में मारा नदी के किनारे पर दो जानलेवा शिकारियों के बीच खतरनाक जंग हो गई...पहली लड़ाई जमीन पर हुई जिसमें जीत जंगल के राजा शेर की हुई लेकिन मगरमच्छ की जान जरूर बच गई और दूसरी जंग पानी के भीतर हुई जिसमें सही वक्त और सधे वार के साथ मगरमच्छ ने हिसाब बराबर कर दिया लेकिन ये पूरी वारदात हुई कैसे देखिए जंगल की इस कहानी में..