जंगल: दुनिया की दो खरतनाक जंगली बिल्लियों का खूनी खेल
Apr 25, 2018, 21:22 PM IST
जंगल में होने वाला है एक खूनी खेल.दुनिया की दो खरतनाक जंगली बिल्लियां होने वाली हैं आमने सामने.दोनों को दुनिया का सबसे तेज शिकारी माना जाता है.दोनों के जिस्म पर लगभग लगभग एक तरीके के चकत्ते मिलते हैं.दोनों की कद काठी भी लगभग एक सी होती है.लेकिन जंगल की इस जंग में जीत किसकी होगी.कौन हारेगा.कौन जीतेगा.जीतने वाले