ये सांप से नहीं, सांप इनसे डरते हैं!
Apr 30, 2018, 21:24 PM IST
सांप देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है। लेकिन केरल के वाइल्ड लाइफ संरक्षक वावा सुरेश की कहानी कुछ अलग है। ये सांप से नहीं बल्कि खुद जहरीले सांप इनसे डरते हैं। सालों से सुरेश सांपों के बीच ही रहते आए हैं। अब तक वो करीब 30 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं।