कमलनाथ ने किए पीसीसी में बड़े बदलाव, बनाए 20 नए जिलाध्यक्ष

May 22, 2018, 20:55 PM IST

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने बड़े बदलाव किए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के पीसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी हैं. कमलनाथ ने सांसद और कांग्रेस के कट्टावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है. वहीं दिग्विजय सिंह को प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. कमलनाथ ने प्रदेश के 20 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. साथ ही छह समितियों का गठन किया है. पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव समितियों एवं जिला अध्यक्षों की घोषणा कर लिस्ट जारी की. जारी लिस्ट के अनुसार, हजारीलाल रघुवंशी को कांग्रेस अऩुशासन समिति, माणक अग्रवाल को मीडिया और संवाद समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं विट्ठलदास मीणा के गुना कांग्रेस कमेटी, बैजनाथ यादव को शिवपुरी, कन्हैया राम लोधी को अशोकनगर, देवेंद्र शर्मा को ग्वालियर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पीसीसी ने पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलावे को राजगढ़, सुनील शर्मा को बैतूल, कपिल फौजदार को होशंगाबाद, मनोज राजानी को देवास शहर, वीरेंद्र सिंह राठौर को बड़वानी, अजय टंडन को दमोह, गुरमीम सिंह मंगू को रीवा शहर, सुभाष गुप्ता को शहडोल, मिथिलेश जैन को कटनी शहर, गुमान सिंह ठाकुर को कटनी ग्रामीण और राजकुमार खुराना को सिवनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को डिंडौरी और विश्वेश्वर भगत को बालाघाट जिला कांग्रेस की कमान दी गई है. प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति में महेश जोशी, रामेश्वर नीखरा, मुजीब कुरैशी, सत्यव्रत चतुर्वेदी, बिसाहूलाल सिंह, विनय दुबे, राजेंद्र सिंह गौतम, हरिसिंह नरवरिया, महेंद्र जोशी, सोहन बाल्मिकी, विभा पटेल और सुनील सूद को सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस चुनाव अभियान समिति में कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, विवेक तन्खा, इंद्रजीत पटेल, आरिफ अकील, मुकेश नायक, राजमणि पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, रामबरन सिंह गुर्जन, राजवर्धन सिंह, हृदय मोहन जैन, मनोज पाल यादव, अर्चना जैसवाल, रामगोपाल सिंह राजपूत को सदस्य बनाया गया है. गौरतलब है कि भोपाल जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा ने कमलनाथ से पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी. पीसीसी ने कैलाश मिश्रा को भोपाल जिलाध्यक्ष की कमान दी है. वहीं अरुण श्रीवास्तव को भोपाल ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अवनीश भार्गव को भोपाल ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष के पद से हटाकर प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. पीसीसी ने रतन सिंह ठाकुर को सीहोर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link