कर्नाटक : चुनावी लड़ाई में दूध युद्ध की एंट्री
May 03, 2018, 22:58 PM IST
कर्नाटक की लड़ाई में दूध युद्ध भी दिख रहा है.राज्य में किसानों और स्कूली स्टूडेंट्स की खातिर सरकारें दूध से जुड़ी योजनाएं लेकर आई थी...अब चुनावी जंग के बीच दूध वाली योजनाओं के बढ़ते बजट को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं...