कर्नाटक : कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी की सच्चाई क्या है?
May 21, 2018, 23:53 PM IST
9 तारीख को जैसे ही येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया.. उसके बाद कुमारस्वामी का सीएम बनना तय हो गया.कर्नाटक में सियासी नाटक की खबरों का पूरा वायरल शो सोशल मीडिया पर चल रहा था लेकिन इस सबके बीच एक और तस्वीर सोशल साइट पर बेहद तेजी से वायरल हुई. इसमें कुमार स्वामी के साथ एक महिला है और साथ में एक छोटी बच्ची भी है.इस तस्वीर में मौजूद महिला का नाम राधिका हैजो कन्नड़ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस बताई जाती है