कर्नाटक में कांग्रेस के 8, JDS के 2 और 1 निर्दलीय विधायक BJP के संपर्क में: सूत्र
May 18, 2018, 16:08 PM IST
कर्नाटक में सत्ता को लेकर मचे घमासान के बीच दूसरे दलों के विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस के 8, JDS के 2 और 1 निर्दलीय विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.