एसपी साहब की धांय-धांय
May 02, 2018, 14:21 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई है.....बावजूद इसके देश के अलग-अलग हिस्सों से शादी-विवाद और किसी कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की खबरें आती रहती हैं....इस बार हर्ष फायरिंग की खबर बिहार के कटिहार से आई है...
कटिहार में तबादले के बाद एसपी और डीएम के लिए विदाई की पार्टी रखी गई थी...इस पार्टी में एसपी और डीएम पूरे ताम-झाम के साथ पहुंचे थे....जैसे-जैसे पार्टी रंग एसपी साहेब पर चढ़ा वो शुरुर में आ गए...उसके बाद जो हुआ वो सुर्खियां बटोर रहा है.