सीक्रेट मिशन पर सनकी तानाशाह....
Mar 28, 2018, 22:58 PM IST
किम जोंग उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की इस साल मई महीने में मुलाकात होने वाली है.... लेकिन उससे पहले मार्शल किम ने बीजिंग का दौरा करके अमेरिका समेत पूरी दुनिया को सरप्राइज दे दिया... दरअसल ड्रैगन और मार्शल की मुलाकात की कहानी बहुत कुछ कहती है... ट्रंप से पहले शी जिंगपिंग से मुलाकात कई मायनों में ख़ास है.