कैसे किम जोंग उन के फैन बन गए डोनाल्ड ट्रंप?
May 02, 2018, 22:34 PM IST
उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने अमेरिका के राष्ट्रपति को न्यूक्लियर चैलेंज दिया.हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया,ट्रंप को बूढ़ा कहा,परमाणु युद्ध की धमकी दी लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट है.अमेरिका को न्यूक्लियर पावर से जला देने वाले किम जोंग उन ने डोनल्ड ट्रंप के सामने कुछ ऐसे हथियार डाले की अब ट्रंप भी उसके फैन हो गए है.अपने सबसे बड़े दुश्मन किम को गले लगाने को बेकरार है।