मुर्गे पर भिड़ गई दो सरकार
Wed, 04 Apr 2018-1:02 am,
मुर्गा कड़कनाथ आम नहीं खास है क्योंकि आज ये मध्य प्रदेश की शान है. काले कड़कनाथ को मध्य प्रदेश में कालीमासी भी कहते है. कड़कनाथ का रुतबा इतना है कि सरकार के बड़े-बड़े मंत्री भी आज उसकी शान में कसीदे पढ़ते है. और कड़कनाथ का गुणगान करते है.