कृषि दर्पण: कचरों से फैलाए घर में हरियाली!
Tue, 03 Apr 2018-4:41 pm,
आप मेट्रो में रहते हैं. बड़े शहरों में रहते हैं, या गांव-क़स्बों में भी, अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो भी, घर के अंदर हरियाली या फल-सब्जी उपजाने की इच्छा मन में मत दबाइए. क्योंकि आप अपने घर के अंदर ही, महज 4 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े यानी 4 स्क्वायर फीट में ही, 70 पौधे लगा सकते हैं. इतना ही नहीं, आप इसके साथ किचन के ऑर्गेनिक कचरों से ऑर्गेनिक खाद भी तैयार कर सकते हैं. देखें हमारा यह खास एपिसोड...