कुशीनगर हादसा: अस्पताल के बाहर क्यों परेशान हुए मृतक बच्चों के परिजन?
Apr 26, 2018, 20:02 PM IST
यूपी के कुशीनगर में सुबह हुए स्कूल बस हादसे के बाद जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा.जिनके बच्चे इस हादसे का शिकार हुए.उनके परिवार वाले अस्पताल में बदहवास हालत में सिस्टम को कोस रहे थे.देखिए खास रिपोर्ट..