रांची अस्पताल में शिफ्ट नहीं होना चाहते लालू, लिखी चिट्ठी
Apr 30, 2018, 21:16 PM IST
डिस्चार्ज होने से पहले लालू प्रसाद यादव ने चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में लिखा, 'मेरी तबीयत अभी ठीक नहीं हुई है. जबरन वापस रांची ना भेजा जाए.' AIIMS ने लालू को जबरन डिस्चार्ज करने को ग़लत बताया. कहा, 'मेडिकल बोर्ड ने ही वापस रांची शिफ्ट करने को रेफर किया.'