हादसे के शिकार ट्रक में लूट !
Apr 18, 2018, 12:15 PM IST
झारखंड के रामगढ़ में एक अजब-गजब तस्वीर देखने को मिली। यहां एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया और उसके बाद लोगों की भीड़ यहां से सामन लूटने में जुट गई।
ये ट्रक शराब से भरा हुआ था। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक हादसे का शिकार हो गया और शराब की बोतलें टूट गई।
जैसे ही ग्रामीणों को हादसे की खबर मिली लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचे और शराब की लूट में जुट गए।