लखनऊ में मदरसे से छुड़ाई गईं 51 लड़कियां
Dec 31, 2017, 00:23 AM IST
लखनऊ के एक मदरसे में बंधक बनाकर रखी गयीं 51 लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. साथ ही मदरसे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार (30 दिसंबर) को बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस दल ने सआदतगंज थानाक्षेत्र के यासीनगंज इलाके में मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात पर 29 दिसंबर की रात छापा मारा. प्रवक्ता के अनुसार मदरसे के छात्रावास में 51 छात्राओं को बंधक बनाकर रखा गया था. सभी लड़कियों को मुक्त कराया गया और प्रबंधक मोहम्मद तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया. मुक्त करायी गयी छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधक उनका उत्पीड़न एवं उनके साथ अमानवीय बर्ताव करता था. और अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो...