मध्य प्रदेश: सतना में खुलेआम नकल!
Apr 13, 2018, 17:15 PM IST
सतना जिले के रामनगर खुलेआम नकल की तस्वीर सामने आई है, नेशनल ओपन बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराई जा रही है..ना कोई डर ना खौफ. ये परीक्षा रात में नहीं बल्कि आंसर शीट ही लेकर छात्र चले गए हैं और इत्मिनान से कॉपी लिखवाई जा रही है. सामूहिक नकल कराने के बाद कॉपी अगले दिन लौटई जाती है