मध्य प्रदेश: चुनाव से पहले शिराज सिंह चौहान ने खेला संत कार्ड
Wed, 04 Apr 2018-12:08 pm,
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी शिवराज सरकार ने नया कार्ड खेला है .कंप्यूटर बाबा समेत पांच संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है.....इन पांच साधुओं के नाम हैं नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कम्प्यूटर बाबा, भय्यू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत. राज्यमंत्री बनने के बाद बाबाओं को कई सरकारी सुविधाएं दी जाएंगी .खास बात ये है कि ये पांच बाबा ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा' निकालने वाले थे. पिछले साल 2 जुलाई को 6.67 करोड़ पौधे लगाने के दावे को बाबाओं ने महाघोटाला बताया था. वहीं कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज सरकार पाप धोने की कोशिश कर रही है