मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज ने कुछ इस अंदाज में दी संतों को `गुरुदक्षिणा`
Apr 04, 2018, 19:28 PM IST
मध्यप्रदेश में पिछले दिनों 'नर्मदा घोटाला रथ यात्रा' निकालने वाले पांच सांधुओं को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. माना जा रहा है कि प्रदेश की सत्तासीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने यह फैसला साधु और संतों को लुभाने के लिए लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव के. के. कतिया ने कहा कि मंगलवार (3 अप्रैल) को सीएम ने 5 खास सांधु-संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. इस लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा का नाम भी शामिल है.