MP: किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने शुरू किया `ऑपरेशन 240 घंटे`
May 30, 2018, 21:17 PM IST
ड्यूटी पर तैनात 15000 पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैनात रहने के दिए निर्देश. 10 दिनों तक किसी भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को नहीं मिलेगी छुट्टी. पुलिस मुख्यालय से मध्यप्रदेश में होने वाले किसान आंदोलन की होगी मॉनिटरिंग. आंदोलन के चलते 18 जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात. भोपाल और उसके आसपास के जिलों में भी जारी किया अलर्ट. इंटेलिजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने कहा कि 'स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर किए माकूल इंतजाम'