Madhya Pradesh: आग की लपटों से घिरी स्कूल वैन, बाल-बाल बचे स्कूली छात्र
Mar 24, 2018, 17:04 PM IST
मध्य प्रदेश के श्योपुर में चलती स्कूल वैन में अचानक आग लगी गई...आग की लपटों से घिरती वैन को देखकर लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाने के काम शुरू किया...एक-एक कर सभी मासूमों को वैन से निकाल लिया गया...मगर बस का ड्राइवर बच्चों की जान आग में फंसती देख मौके से फरार हो गया..