मध्य प्रदेश : किडनी की बीमारी से जूझ रहे युवक के लिए सोशल मीडिया बना वरदान
Mar 29, 2018, 22:18 PM IST
छतरपुर के रहने वाले अंशुल गुप्ता के लिए सोशल मीडिया वरदान साबित हुई है. किडना की बीमारी से जूझ रहे अंशुल को सोशल मीडिया पर चलाए कैंपेन से 10 घंटे में करीब 7 लाख की रकम इकट्ठा हो गई. वहीं कलेक्टर ने भी 50 हजार रुपए की तात्कालिक मदद करवाई है.