क्या मोदी के ख़िलाफ केंद्र में बनेगा महागठबंधन?
Mar 28, 2018, 21:46 PM IST
गोरखपुर और फूलपुर की जीत का जो संदेश कोलकाता से लेकर दिल्ली तक गया है...ये वही है कि 2019 में मोदी को रोकने के लिए समूचे विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा....क्या ममता बनर्जी की सियासत उसी राह पर चल निकली है.