शख्स की बेरहमी सें पिटाई क्यों ?
Apr 12, 2018, 19:28 PM IST
बिहार के खगड़िया में पंचायत लगाकर युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो वाय़रल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक के हाथ में रस्सी बांधकर लाठी-डंडे और लात से जमकर पिटाई की जा रही है. देखिए कैसे वहां जमा भीड़ मूकदर्शक बनकर देख रही है...