इस बार भी सुनिश्चित करें की हम सब योग करें: पीएम मोदी
Mar 25, 2018, 12:45 PM IST
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) में 100 से भी कम दिन बचे हैं. पिछले तीन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसों पर देश और दुनिया में हर जगह, लोगों ने काफी उत्साह से इसमें भाग लिया था. इस बार भी सुनिश्चित करें के हम स्वयं योग करें और पूरे परिवार, मित्रों, सभी को, योग के लिए प्रेरित करें. नए रोचक तरीक़ों से योग को बच्चों, युवाओं, senior citizens - सभी आयु-वर्ग में, पुरुष हो या महिला, हर किसी में popular करें