आत्मविश्वास और सकारात्मकता , New India का हमारा संकल्प साकार करेगी, सपना सिद्ध करेगी: पीएम मोदी
Mar 25, 2018, 12:13 PM IST
आज पूरे विश्व में भारत की ओर देखने का नज़रिया बदला है .आज जब, भारत का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है तो इसके पीछे माँ-भारती के इन बेटे-बेटियों का पुरुषार्थ छुपा हुआ है, देश में आशाओं और उम्मीदों से भरा आत्मविश्वास का एक सकारात्मक माहौल बना है. यही आत्मविश्वास, यही positivity, New India का हमारा संकल्प साकार करेगी, सपना सिद्ध करेगी.