बिहार के 7500 सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी
Apr 06, 2018, 21:30 PM IST
बिहार के स्कूलों में नया सत्र शुरू होने जा रहा है. हालांकि परीक्षाओं की कॉपी जांच होने के कारण सत्र देर से शुरू होगा. स्कूल में गणित, विज्ञान और उर्दू के शिक्षकों की संख्या कम नजर आएगी. आलम यह है कि अंग्रेजी के शिक्षक जीव विज्ञान पढ़ाना पर सकता है. सबसे बुरा हाल उतक्रमित इंटर विद्यालयों का है, जहां शिक्षकों की कमी से स्कूल चलाना मश्किल हो गया है.