नंदगांव में चारों ओर बिखरे रंग, PHOTOS देख आपका भी करेगा होली खेलने का मन
Feb 26, 2018, 14:59 PM IST
यूपी के ब्रेज में हफ्ते भर का होली महोत्सव शुरू हो चुका है. रविवार को नंदगांव में चारों ओर रंगों की छटा बिखरी हुई थी. अबीर गुलाल, होली के गीतों के बीच हुरियारिनों की लाठियों ने फिजां में होली की मस्ती घोल दी.