जीत पर भारी बुआ-बबुआ की `यारी`
Mar 25, 2018, 00:57 AM IST
राज्यसभा चुनाव में BSP उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार के बाद बुआ-बबुआ के दोस्ताने में दरार की आस लिए बैठी BJP को आज मायावती ने गहरा सदमा दे दिया है. SP और BSP कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 की खातिर अभी से जुट जाने का आह्वान कर मायावती ने बीजेपी की जीत के जश्न को फीका कर दिया है.