डिक्टेटर को ड्रैगन का डेंजरस मंत्र!
Mar 29, 2018, 10:55 AM IST
सनकी तानाशाह किम जोंग उन, जिसकी सनक के किस्से, जिसके शैतानी दिमाग के फितूर, जिसके बमों का शौक, जिसकी मिसाइलों का शोर, जिसके एटम बमों का जोर दुनिया आए दिन देखती है ... लेकिन इस किम जोंग उन की एक आदत सरप्राइज देने की भी है । नॉर्थ कोरिया का ये सिरफिरा मॉर्शल कब क्या कर गुजरे कोई नहीं जानता । दुनिया को चौंकाते हए 17 साल बाद किम जोंग नॉर्थ कोरिया की दहलीज पार कर चीन पहुंच गया। बख्तरबंद ट्रेन में सवार होकर किम जोंग ने क्यों किया 1100 किलोमीटर का सफर? नॉर्थ कोरिया के सप्रीम लीडर की बीजिंग विजिट के मायने क्या हैं