दिल्ली में शरद पवार के घर विपक्षी नेताओं की बैठक
Mar 27, 2018, 21:32 PM IST
दिल्ली जिसे जीतने के लिए हर पार्टी ज़ोर-आज़माइश में लगी है...लेकिन इसे सियासत की मजबूरी कहे या कुछ और...दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली का मिज़ाज समझने के लिए भी दिल्ली ही आना पड़ता है...मेल मुलाकात बढ़ाना पड़ता है...ममता बनर्जी भी दिल्ली आई हैं...लग तो यही रहा है कि जैसे वो कई नेताओं के लिए उम्मीदों की पोटली बांध कर लाई हैं...