MP: किसान आंदोलन ने बढ़ाई आम आदमी की परेशानी, कहीं बढ़े दाम तो कहीं पसरा सन्नाटा
Jun 01, 2018, 12:02 PM IST
मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा 1 से 10 जून तक किए जा रहे किसान आंदोलन का हर कहीं असर देखने को मिल रहा है. किसान आंदोलन के चलते किसानों ने अपने गांव को बंद कर शहरों में सब्जियां, फल और दूध की सप्लाई पर रोक का ऐलान किया है. जिसके चलते प्रदेश की कई मंडियों में सन्नाटा पसर गया है तो कहीं सब्जी-भाजी के दामों ने आसमान छू लिए हैं. आंदोलन के पहले दिन ही प्रदेश के कई शहरों में लोगों को दोगुने दाम पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं तो कई जिलों में मंडी तक किसानों की आवक ही बंद रही.