MP: होशंगाबाद में बनेगा कुत्तों के लिए टॉयलेट, ये है वजह
Feb 23, 2018, 14:51 PM IST
होशंगाबाद नगरपालिका परिषद ने सफाई को ध्यान में रखते हुए डॉगी टॉयलेट बनाने का फैसला लिया है. दरअसल नगरपालिका का मानना है कि पालतू कुत्ते रास्ते में जहां-तहां शौच कर देते हैं ऐसे में गंदगी फैलती है. इसलिए डॉगी टॉयलेट बन जाने के बाद पालतू कुत्तों को शौचालय में शौच कराया जाएगा.