मुजफ्फरनगर दंगा : `केस वापसी` पर सियासी वार-पलटवार
Mar 22, 2018, 21:42 PM IST
चुनाव और तनाव के गठजोड़ का पर्दाफाश जनता के सामने कई दफा हो चुका है. लेकिन हर बार चुनाव से पहले तनाव या तनाव सी जुड़ी बातें सिर उठा ही लेती है. इस बार एक पुराने मसले पर नए कदम से सियासी खींचतान शुरू हो गई है. दरअसल Yogi सरकार ने Muzaffarnagar सांप्रदायिक दंगों से जुड़े कुछ मुकदमों को वापस लेने की तैयारी की है.