आतंकियों को खत्म करने का नया प्लान `ऑपरेशन ऑल आउट 2`
Mar 30, 2018, 00:17 AM IST
जम्मू कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए नया प्लान बनाया गया है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट 2 चलाया जाएगा। कमांडरों ने 14 आतंकवादियों की लिस्ट बनाई गई है। इन आतंकवादियों को खास तौर पर निशाना बनाया जाएगा।